सुशांत सिंह राजपूत के बहनोई लालजीत सिंह जी और तीन अन्य रिश्तेदार एक सड़क हादसे में मौत हो गयी ।
सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार एक सड़क हादसे में कुल 7 लोगो की मौत हो गई, सुशांत सिंह के रिश्तेदार ही थे। जिसमे उनके बहनोई लालजीत सिंह जी और तीन अन्य रिश्तेदार भी शमिल थे।

ये घटना NH 333 शेखपुरा की है जो कि हलसी थाना के अतंर्गत आता है। वहां के लोगो ने बताया की गांव की गीता देवी उन्ही का दाह संस्कार करके लौटे थे रास्ते में उनकी गाड़ी सूमो गोल्ड और गैस से भरी ट्रक सामने आ रही थी जो की कफी तेज रफ्तार में थी , दोनो का आपस मे जोड़ दर टक्कर हुआ जो कि इतना तेज टक्कर था कि दोनो गाड़ी के परखच्चे उड़ गये । टाटा सूंमो में बैठे 10 लोगो में से 7 लोगो की मौके पे ही मौत हो गई जबकि दो लोगो को अस्पताल मे भार्ती करया गया है। हालात नजूक है।
सड़क हादसे में टोटल इन 7 लोगो की मौत हुइ है जिसमें उनके बहनोई भी है।
- वाल्मीकि सिंह
- लालजीत सिंह (सुशांत सिंह राजपूत के बहनोई)
- अमित शेखर उर्फ नेमानी सिंह
- अनिता देवी
- प्रीतम कुमार (चालक)
- रामचंद्र सिंह
- बेबी देवी
सूमो में टोटल दस लोग बैठे हुए थे
तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हैं. सिकंदरा के अस्पताल में उन्हें इलाज करने के लिए आईसीयू में भर्ती कराया गया है