सिंगर अनुपमा यादव बायाेग्राफी

उत्तर प्रदेश के एक छोटी सी जगह गोरखपुर में जन्म लेना पलना बढ़ना और मन में कई बड़े सपने लेकर जीना कहें तो हर कोई देखता है लेकिन एक लड़की के लिए आसान नहीं होता है. अपने मेहनत के दम पर खुद को वहां तक पहुंचाना जहां हर कोई देखना पसंद करता है. कुछ ऐसी ही कहानी है गोरखपुर में जन्मीं भोजपुरी की स्टार सिंगर अनुपमा यादव की जिन्होंने अपने शुरुआती दिनों में काफी कठिनाइयों का सामना किया। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में पढ़ने वाली लड़की शुरुआती दिनों में गाती थी. बजाती थी लेकिन कभी वह सपना नहीं देखी थी जिसे आज उसने हासिल किया है.

सिंगर अनुपमा यादव बायाेग्राफी

थोड़ा और जान लेते हैं अनुपमा यादव सिंगर के बारे में कैरियर कैसा रहा है और कैसे इस इंडस्ट्रीज में उन्होंने अपनी पहचान बनाई है…

शुरुआती दिनों में अनुपमा यादव फेमस नहीं थी स्टेज प्रोग्राम करती थी. उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में घूम घूम कर उनका यह प्रोग्राम होता था छोटी मोटी रकमों से अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करती थी. धीरे-धीरे वक्त गुजरता गया और वक्त के साथ आगे बढ़ती गई.

2016 में मिला भोजपुरी गानों में गाने का मौका

साल 2016 में उनके जीवन में ऐसा वक्त आया जिसका उन्हें बरसों से इंतजार था और उन्हें भोजपुरी गानों में गाने का मौका मिला स्टेज प्रोग्राम करने वाली है यह लड़की धीरे-धीरे भोजपुरी इंडस्ट्रीज में पैर जमाती गई और अब तक लगभग 150 से ज्यादा हिंदी और भोजपुरी गानों में अपनी आवाज देकर हर किसी के दिलों पर राज किया है.

मनचाहा न्यूज की खास मुलाकात में उन्होंने बताया की लड़की होना मुश्किल नहीं है मुश्किल है कि अपने इरादों पर मजबूत होना जिंदगी में ठान लेना कि आपको उस सक्सेस तक पहुंचना है जिसका आप वर्षों से इंतजार कर रहे हैं। अनुपमा यादव ने बताया कि उन्हें लाइफटाइम प्लेबैक सिंगर बन कर रहना है. भोजपुरी के लिए अच्छे गाने देने हैं और अश्लीलता से कोसों दूर रहना है ताकि हम जिस फैमिली में पले बड़े हैं वहां कभी अश्लीलता न स्वीकार की जाती है और ना ही सुनी जाती है.

सांग दिल ना लगईहा ने दिलाया पहचान
उन्होंने अपने गाने का जिक्र करते हुए कहा कि उनका स्टेज पर सबसे ज्यादा बजने वाला गाना “दिल ना लगईहा” था जिसने उन्हें सबसे ज्यादा प्रेम और पब्लिसिटी मिली और उसी पब्लिसिटी की वजह से आज वह हर किसी के दिलों पर राज करती है। अनुपमा यादव के जीवन में वह पल भी आया जहां भोजपुरी के तमाम बड़े सिंगरों के साथ उन्हें गाने का मौका मिला और सारे गाने सुपरहिट भी रहे जिनमें पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, प्रमोद प्रेमी, कल्लू, समर सिंह, छोटू छलिया, गुंजन सिंह, शिवकुमार विक्कू, चंदन यादव, दीपक दिलदार और चंदन चंचल शामिल है जिनके साथ गाये सारे गाने हिट रहे और लोगों ने खूब सराहा भी.
गुरू आर आर पंकज का विशेष हाथ रहा

अनुपमा ने बताया कि उनके जीवन में गुरु आर आर पंकज का बड़ा हाथ रहा. आर आर पंकज ही वह शख्स हैं जिनसे काफी हिम्मत मिली और हर वक्त वह इनके साथ खड़े रहे और आज जहां भी यह है वह सिर्फ अपने गुरु के बदौलत ही हैं.

अनुपमा यादव और पवन सिंह का हाल ही में रिलीज हुआ पुदीना सॉन्ग दर्शकों के बीच खूब वाहवाही लूटी और काफी प्रसिद्धि रहा इस गाने ने वर्ल्ड में टॉप टेन स्थान भी हासिल किया। जिसमें अनुपमा यादव का भी नाम शामिल था.

कभी हार न मानना ही जीत रही

अनुपमा ने बताया कि जिंदगी में अगर आपने चुनौतियों का डट कर सामना किया तो बेशक आपका आने वाला कल बेहतर हो जाता है आपको खुद से लड़ना है आपको खुद के लिए बेहतर करना है और हर पल आगे बढ़ते जाना है क्योंकि जिंदगी में कुछ पल ऐसा भी आता है जहां आपके सामने रुकावटें होती है और कुछ ऐसी समस्या होती हैं जिन्हें आप पार पाना चाहते हैं.

आज सक्सेज की एक लिस्ट में अनुपमा यादव जी का नाम भी आता है. हर गाने सुपरहिट होते हैं और हर जगह बजते भी हैं. अपने गानों का क्रेडिट अनुपमा खुद नहीं लेती अपने दर्शकों और साथ ही अपने चाहने वालों को देती है जिस तरह से उन्हें लोगों ने पसंद किया है उनके गानों को खूब सराहा है उससे इनका हिम्मत और हौसला और भी बढ़ जाता है.