रेखा मेवाडा राजस्थान की सुप्रसिद्ध चिरपरिचित खूबसूरत अभिनेत्री है । इनके जन्म 20 अक्टूबर काे हुआ था । इनके परिवार की बात करें ताे इनके एक भाई अैार एक बहन है । रेखा जी अपने भाईयाें एवं बहनाें मे सबसे बडी है । कुछ समय पहले इनके पिता जी का देहान्त हाे गया था । पिता के माैत के घर की सारी आर्थिक जिम्मेदारियाँ रेखा जी के कन्धे पर आ पडी ।
रेखा जी काे बचपन से ही ऐक्टिंग का शाैक था . इसलिए यें इसी क्षेत्र मे आगे जाना चाहती थी । धीरे धीरे काम करते करते इनके काम मे निखार आ गया काफी समय पहले जाे वर्तमान मे वी आर जी के म्यूजिक के डायरेक्टर सृजन सिंह गैलीेत ने एक दास्तान के लाेक देवता बाबा रामदेव जी महाराज के जीवन पर एक फिल्म बनाई थी ,-खम्मा खम्मा म्हारारूणी चिरादडिया , इस फिल्म मे एक रेखा जी काे सृजन जी ने एक साईड राेल दिया था उल फिल्म मे लाेग इनके काम से इतने प्रभावित हुए .। उसके बाद इन्हाेने कई राजस्थानी भजनाें मे विवाह गीताें मे बन्ना बन्नी गीताे मे बटाेर एक अभिनेत्री का राेल दिया । कुछ समय तक इन्हाेनें मुम्बई मे भी बहुत अच्छा काम किया रेखा जी ने वालीवुड के बडे चिरपरिचित अैार बडे कलाकाराे के साथ काम किया
रेखा जी हरियाणवी गाने पर भी काफी ऐक्टिंग की । राजस्थान मे इन्हाेने बागा मे झूलन गयी गाना गाया जाे सुपरहिट रहा । वालीवुड मे इन्हाेने डेन्जर इश्क , अैेार चार दिन की चाँदनी मे भी काम किया । इन्हाेनें अपना पहले शूट वी आर जे म्युजिक मे ही किया