रहनुमा भाटी बायाेग्राफी
रहनुमा भाटी का जन्म शुक्रवार, 22 जुलाई 1988 को हुआ था (उम्र 33 साल; 2021 तक)। भाटी का जन्म और पालन-पोषण मुंबई में हुआ था और उनकी राशि कर्क है।

रहनुमा भाटी
रियाज भाटी की पत्नी
अटासा रिज़ॉर्ट 2017 के मालिक
जन्म : 22 जुलाई 1988
शहर : मुंबई
प्रसिद्ध : हार्दिक पांडे के साथ यौन मामला
आयु - 32 वर्ष
विवाहित स्थिति - वर्तमान में (विवाहित)
पति का नाम - रियाज भाटी
पुत्र का नाम - अब्दुल्ला भाटी, इब्राहिम
हर्दिक पाड्या के साथ रियाज भाटी
हर्दिक पाड्या को अक्सर उनके पति के साथ देखा गया है। ये भी हो सकता है की जानबूझ के सजिश की गयी हो , क्योकि रहनुमा भाटी का पति बहुत पावर फुल आदमी है , छोटे से लके बड़े से बड़े लोगो तक उठना बैठना है । चाहे वो कोई हीरो हो या कोई बड़ा से बड़ा नेता। रहनुमा भाटी बेहद खूबसुरत है। उम्र में रियाज भाटी से 10 साल छोटी है । इनका बेटा भी है , रहनुमा भाटी ने एक और दो नही बल्कि Prithviraj Kothari, Munaf Patel, Rajiv Shukla & Hardik Pandya और कई अन्य लोगो का भी नाम लिया है । इससे तो साफ पता चलाता है कि। एक दो लोग पे यौन सबंध बनने का शक हो सकता है । ह्रदिक पाण्डेय के उपर पहले से भी काई केस चल रहे है ।
रियाज भाटी की पत्नी रहनुमा भाटी की तस्वीरे इटंरनेट पे ज्यादा नही है।
रियाज भाटी आपनी पत्नी के साथ आजतक कभी कोई तस्वीरे नही डाली है , रहनुमा भाटी को कोई शोसल एकउन्ट नही है , जबकि वो अपने बेटे Abdullha bhati के नाम से फेसबुक यूज करती थी। उसपे तस्वीर जरुर है लेकिन साफ दिखाई नही दे रहा है क्यो कि उनके आगे उनके बच्चा कोल्ड्रीक पी रहे है।
रियाज भाटी अपनी बेगम के साथ ज्याद समय नही रहते है । ज्यादा तार वो बाहर ही रहते है। यदि कोई शादी की शलगिरह दोस्त की या कोई भी पार्टी हो तो अक्सर अकेले ही जाते है अपनी बेगम के साथ नही जाते है , इनकी बेगम को बहुत कम लोगो ने ही देखा है ।