पवन सिंह ने हाथ जाेडकर किया अपने फैंश को धन्यवाद
पवन सिंह का गाया हुआ गाना पुदीना ए हसीना साॅग 6 महीने मे ही 2 मिलियन व्यूज हाे चुके है इसके लिए पवन सिंह व उनके साभी साथी जाे कि पुदीना ए हसीना गाने मे शामिल थे सभी ने मिलकर अपने फैंश तथा उनके चाहने वाले लाेगाें का तहेदिल से शुक्रिया किया । पवन सिंह ने बहुत ही खुशी से कहा कि मै हमेशा से मानता आया हुआ आया हू कि मेने फैंश ही मेरे भगवान है । उन्हाेने इस गाने की सफलता का श्रेय खुद के साथ साथ उसमे साथ देने वाले लाेगाे काे बराबर का हिस्सेदार बताया । साथ ही पवन सिंह ने एक परिवार की तरह बताया ।
pudina a Hasina song Credits-
song- Pudina A Hasina
Singer- Pawan singh & Anupama Yadav
Lyrics- Kundan Pandey & Arjun Akela