पवन सिंह बायाेग्राफी
`भाेजपुरी अभिनेता आैर भाेजपुरी गायक पवन सिंह भाेजपुरी के बहुुत ही जाने आैर लाखाें लाेगाें के लिलाें पर राज करने वाले अभिनेताआे मे से एक है।उनकी फिल्माें अाैर उनके गाने के लाेग इतने दीवनें है कि पवन सिंह की शायद ही काेई फिल्म हाेगी जाे हिट न हुयी हाे भाेजपुरी के जानेमाने अभिनेता अाैर गायक पवन सिंह का जन्म आरा जिला (बिहार ) में हुआ था साेशल मी़डिया पर इनके माता आैर पिता के बारे मे ज्यादा जानकारी उपलब्ध नही है इनके पिता एक किसान तथा इनकी माता एक ग्रहणी है । पवन सिंह के दाे भाई अाैर बहन है । इनकी बहन के बारे मे ज्यादा जानकारी नही है । इनके भाई का नाम माला सिंह है । पवन सिंह की स्कूल की पढाई एच. एन . के. स्कूल (आरा ) में ही हुयी थी आैर इनकी काॅलेज की पढाई ( आरा) के महाराजा काॅलेज में हुयी थी

जन्म - 5 जनवरी 1986
ऊचाई - 5 फीट 9 इंच
वजन - 85 किग्रा
उम्र - 37 साल (2022)
कैरियर -
पवन सिंह की फिल्माें की दुनिया पर नज़र डालें तो एक छोटे से गांव के किसान परिवार से निकल कर फिल्मों कि चकाचौंध में पहुंचना आसान बात बात नही थी । बहुत मेहनत और लगन के बार पवन सिंह को यह मुकाम हासिल हुआ। पवन सिंह ने अपने सफर कि शुरूआत बतौर गायक के रूप में की थी और उनका पहला ऐलबम था ओढ़निया वाली जो कि साल 1997 में रिलीज़ किया गया और दर्शकों को बेहद पसंद भी आया था। जिसके बाद फिल्मों में उन्हे जगह साल 2007 में आई फिल्म रंगिली चुनरिया तोहरे नाम से मिली जिसमें उन्होने बतौर मुख्य अभिनेता अभिनय किया। फिल्मों में कई सालों तक संघर्ष करने के बाद उन्हे सफलता मिली और दर्शकों ने भी उन्हे अपने दिल में एक खास जगह दी. यूं तो पवन ने बहुत से गाने गाए हैं लेकिन उनका जो गाना सबसे ज्यादा फेमस हुआ वह था, “जिला टाॅप लागेलू यह गाना आज भी टाॅप पर है
Pwan Singh History
पवन सिंह की हम बात करे ताे ये बेहद ही मनमाैजी मिजाज के आदमी है ये खुश रहाे आैर सबकाे खुश रखने मे विश्वास रखते है
पवन सिंह की शादी 2014 मे नीलम सिंह से हुयी थी
पवन सिंह आैर उनकी पत्नी दाेनाे साथ में खुस थे पवन सिंह काे दुख तब हुआ जब इनकी पत्नी नीलम ने 2015 में आत्महत्या करली इन्हें बेहद दुख हुआ । इनकी पत्नी के आत्महत्या का कारण आज तक पता नही चल सका ।
इसके कुछ दिनेां बाद पवन सिंह ने अपनी दूसरी शादी 2018 में ज्याेंति सिंह से कर लिया ।
पवन सिंह काे शुरुवाती दाैर पर अनेक कठिनाईयाें का सामना करना पडा परन्तु इन्हाेनें हार नही मानी आैर एक अलग पहचान हासिल की ।
Pawan Singh Wife -
पवन सिंह की वर्तमान पत्नी की बात करें ताे इनकी वर्तमान पत्नी का नाम ज्याेंति सिंह है ।
हालाकि इन्हाेनें 2014 में नीलम सिंह से शादी की थी परन्तु उनकी आत्महत्या के बाद इन्हाेनें अपनी दूसरी शादी 2018 मे ज्याेति सिंह से किया
Pawan Singh Favorite Things -
पवन सिंह की पसन्द की बात करें ताे उन्हें ज्यादातर घर का ही खाना पसन्द है उन्हे घूमना ताे बेहद पसन्द है पर यें काेशिश करते है कि ज्यादातर समय घर पर ही समय बिताना पसन्द करते है आैर अपने परिवार के साथ समय बिताना पसन्द करते है ।
पवन सिंह काे ऐक्शन फिल्में करना अधिक पसन्द है वाे अपने फैंश के बहुत ही शुक्रगुजार है उनका मानना है कि वाे आज जाे भी है अपने फैेश की वजह से ही है उनके प्यार आैर स्नेह की वजह से उन्हाेनें वीे मुकाम हासिल किया है जाे मुकाम वाे हासिल करना चाहते थे ।