नेपाल में भाेजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव पर भडके लाेग चार स्कारपियाें में लगायी आग
भाेजपुरी फिल्म के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का कार्यक्रम हाेने सेे पहले नेपाल मे घमासान बवाल हुआ लाेग सुबह से खेसारी लील यादव के इन्तजार में बैठे थे जैसे ही उनकाे पता लगा कि वाे यहाॅ नही आएगें ताे लाेग गुस्से से आग बबूले हाे गए आैर हिंसा पर उतर आए गुस्से से ग्रस्त भी़ड ने हाहाकार मचा दिया कुर्सियाें के साथ- साथ लाेगाें ने वही माैजूद चार स्कारपियाें मे आग लगा दी

घटना के तुरन्त कछ देर बाद खेसारी लाल यादव ने फेसबुक पर लाइव आकर पूरी बात काे बताया उन्हाेनें कहा कि जनता या नेपाल प्रशासन का बिल्कुल भी दाेष नही था ऊन्हाेने बताया कि नेपाल के विराटनगर ले उनका कार्यक्रम था वें अपनी टीम के साथ समय पर पहॅुच गए थे । उनका कार्यक्रम एक टिकट शाे था जाे कि एक मेलें ले हाेना था इसके बारे में उन्हें काेई जानकारी नही थी
प्रशासन काे नही थी कार्यक्रम की अनुमति
यही नही प्रशासन की तरफ से भी उन्हें इस का्र्यक्रम की अनुमति नही थी । उन्हें या उनकी टीम काे इसकी जानकारी नही थी आैर उन्हें नेपाल बुला लिया गया
नेपाल पुलिस ने हाेटल के बाहर घेरा
खेसारी लाल यादव का कहना था कि इससे पहले कि प्राेग्राम में आते हाेटल के बाहर नेपाल की पुलिस ने उन्हें घेर लिया
पुलिस का कहना था कि वाे कार्यक्रम नही कर सकतें परन्तु इसमे जनता या पुलिस प्रशासन का काेई दाेष नही था उन्हें काेराेना गाइडलाइन की वजह से कार्यक्रम की अनुमति नही मिल सकी उन्हाेनें कहा कि इतना कुछ हाेने के बाद भी मुख्य आयाेजक श्रवण चाैधरी उनसे मिलने तक नही गए ।
खेसारी लाल यादव काे 1.5 कराेड का नुकसान
उन्हाेने कहा कि जनता साेच रही मैं नही आया जबकि एेसा बिल्कुल भी नही है मै कुद 24 घण्टे काम करने वाला आदमी हूॅ मुझे खुद 1.5 कराे़ड का नुकसान हुआ है लाेगाें काे चाेट पहॅची है टीम के लाेगाें काे भी चाेट पहुॅची है इसमें जनता या प्रशासन की थाेडी भी गलती नही थी उन्हेानें जनता से माफी माॅगी कि नेपाल आकर भी लाेगाें के बीच नही पहॅुच सकें