Bhojpuri Singer Neha Raj Biography In Hindi

भाेजपुरी की मशहूर गायिका नेहा राज का जन्म छपरा जिला उनके मामा के यहाॅ हुआ था । नेहा राज का निवास स्थान रसूल पुर चैटी छपरा है । इनकाे इनके सिंगिंग का सपना पूरा करने मे इनका ,साथ इनकी सिलाई सिखाने वाली टीचर ने दिया ।

Bhojpuri Singer Neha Raj Biography In Hindi

नेहा राज कैरियर-

        नेहा राज काे बचपन से सिलाई का  शाैक था उन्हाेने अपने कैरियर काे बनाने के ताैर पर सिलाई सीखना आरम्भ किया । साथ ही इन्हे सिंगिंग का भी शाैक था जिससे ये सिलाई करते समय गाना भी गाया करती थी । इनकी टीचर इन्हे बार बार समझाती की सिलाई छाेड कर गायक ही बनाे । वही से इनकी रूचि सिंगिंग करने मे अैार भी बढ गई । इनकी टीचर ने इन्हे काफी सपाेर्ट किया । 

नेहा राज काे हिन्दी गाने भी काफी पसंद है उनकी पसंद हिंदी गानाें मे जिसे नेहा राज ने अपने इंटरव्यु मे गाया था तेरी दाेस्ती से मिला है मुझे एक ताेहफा प्यार का , ये गाना उन्हाेनें गाकर सुनाया था । 

जब इन्हाेने अपने कैरियर की शुरूआत सिंगिंग से किया तब इनके परिवार मे इनकाे सपाेर्ट मे काेई भी नही था । 

भाेजपुरी इंड्रस्टी मे इ्न्हाेने 2017 मे कदम रखा लेकिन चर्चा मे जब इनका एक गाना आया  नतिया के बेटा ह त यार लेखा मागेला भतार लेखा ..इसी गाने ने इन्हे चर्चा मे लाया ।

 भाेजपुरी इंड्रस्टी मे कदम रखने पर इनका साथ विकास जी ने दिया ।

भाेजपुरी गानाे मे नेहा राज का मन पसंद गाना बनल रहाे नईहर ए मइया वनल रहाे ससुररिया .कि अहाे मइया बनल रहाे मगियाॅ के सेनुरवा ये गाना नेहा राज हर स्टेज शाे पर गाती है । 

नेहा राज का फेमस शादी का गाना-

    काेरवा मे बेटी धर के आज कन्यादान करके पापा के बेटी ताेहर जिया घबराय 

कवना वनवा भेजला पापा डाेलिया चढाय 

जाइब ससुरवा छाेडि नइहरवा आपन घर भइला पराय