खुशी वर्मा भोजपुरी जगत की कम उम्र की पहली वडियो क्रियटर है जो सबसे आगे है , इनके डांस का तो लोगो इस तराह से देखने के लिए इतंजार करते रहते है। की शब्द नही है। छोटे से लेके बड़े तक । इसके पिछे का समय इनके लिए बहुत कठिन था जब मुशकिल से लोग इन्हे 8 से 10 लोग देखा करते थे । लेकिन आज 7 लाख से ज्यादा लोग इन्हे Follow करते है उसमे कुछ सुपर स्टार भी है। खुशी वर्मा एक एटरव्यू में बताया कि शुरुआती दिनों में उन्हे बहुत समस्या का समना करना पड़ा । चोरी छुपे वो विडियो बनाया करती थे। माता पिता को भी नही बताया था। सबसे पहले वे कुछ दिन टिकटाक पे काम की वहा पे एक या दो विडियो वायरल हुइ । धीरे धीरे लोग जानने लगे फिर कुछ समय के बाद ही टिकटक बन्द हो गया । जिससे बहुत दुख हुआ यहा तक की वो सोच ली थी की अब क्या होगा सरी मेहनत खराब हुइ । लेकिन इन्होने कभी हार नही माना फिर इन्होने फिर से टाकटाक पे काम करना शुरु कर दिया । देखते ही देखते इनकी विडियो वायरल होने लगी । फिर किसी ने बताया की इस्टाग्राम पे काम करो और जल्दी फेमस हो जाओगे फिर इन्होने काम करना शुरु कर दिया । आज एक पापुलर क्रियटर के लिए जानी जाती है । एसा कोई नही जो इन्हे ना जानता हो।