Kajal Raghwani Biography
काजल राघवानी भाेजपुरी फिल्म अभिनेत्री है । काजल राघवानी 16 वर्ष की उम्र मे ही अभिनेत्री बन गयी थी । गुजराती फिल्म मे काम करने का अवसर इन्हें 16 साल की ही उम्र मे मिल गया था । इनकी पहली फिल्म काे ही एक ऐसा नाम मिला की यें एक के बाद एक फिल्माें मे काम किया । इन्हाेनें 25 से भी अधिक गुजराती फिल्माें मे काम किया ।

जन्म - 20 जुलाई 1990
जन्मस्थान - पुणे महाराष्ट्र(भारत)
व्यवसाय- अभिनेत्री
कार्यकाल- 2013 से अब तक
कजल राघवानी ने 2013 मे भाेजपुरी की एक फिल्म - सबसे बडा मुजरिम , से शुरूवात किया था । ये अब तक 50 से भी अधिक फिल्मे कर चुकी है । काजल राघवानी अैार पवन सिंह का एक डा्ंस वूीडियाें छलकत हमराे जवनिया ए राजा फिल्म थी भाेजपुरिया राजा । इस गाने काे यूट्यूब पर 300 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है ।इस वीडियाे काे यूट्यूब पर 8 मई 2016 काे अपलाेड किया गया था । काजल राघवानी अैार भाेजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की जाेडी काफी ज्यादा ही फेमस है । काजल राघवानी जी काे पवन सिंह की भाेजपुरी फिल्म सरकार राज का एक गाना लेहब चुम्मा एक लाख में इस गाने ने इन्हे एक अलग ही पहचान दी है ।
काजल राघवानी की कुछ हिट फिल्में
1-सबसे बडा मुजरिम
2- पटना से पाकिस्तान
3-मेहंदी लगाके रखना
4-भाेजपुरिया राजा
5-प्रतिज्ञा 2
6- सरकार राज
7- बज गईल डंका
8-रिहाई
9-मैं सेहरा बाँध के आऊँगा
10-मुकद्दर
11- दबंग सरकार
12-संघर्ष
13- दिवानापन
14- कुली नं. 1
15-बाबरी मस्जिद