Prayagraj News : प्रयागराज में डबल मर्डर से मचा कोहराम , घर में सो रही मां-बेटी का बेरहमी से कत्ल

Double Murder in Masani Atrampur Prayagraj: थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम गोडंवा मसनी जगदीशपुर में हुयी घटना । घटना की जैसे जानकारी मिली कई धानो की पुलिस के कई आला अफसर फिंगर प्रिंट-फारेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे. हालांकि अभी तक कातिलों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

Prayagraj News : प्रयागराज में डबल मर्डर से मचा कोहराम , घर में सो रही मां-बेटी का बेरहमी से कत्ल
प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र जदीशपुर में शुक्रवार सुबह डबल मर्डर (Double Murder) से आस-पास के इलाकों में सनसनी फैल गई. मां और बेटी (8 साल की) अज्ञात बदमाशों ने पहले रेप किया फिर निर्मम तरीके से  हत्या कर दी. मां और बेटी के सिर और गले में गम्भीर चोट के निशान हैं. जानकारी के मुताबिक घर का सामान भी बिखरा हुआ मिला. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला लूट और हत्या का लग रहा है. प्रयागराज में डबल मर्डर की घटना से इलाके में हड़ंकप मचा हुआ है. वहीं एक वर्ष के मासूम बच्चा चुपके से भाग गया हत्‍यारे देख न पाये उसे, पति मुम्बई कमाने के गया था,खबर मिली तो किसी तरह जहाज के सहारे वापस आया , पति का रो रोके बुरा हाल है।.