सबका बाप अंगूठा छाप भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के दौरन निरहुआ जी भावूक होकर रोने लागे ।

प्रयागराज में फिल्म शूटिंग के दौरन दिनेश लाल यादव जी को बहुत इमोशनल सीन था वह अकेले मंच पर बोल रहे थे लंबी लाइन थी बाकी कलाकार दर्शकों में बैठे थे दिनेश लाल यादव अचानक से अपनी लाइन बोलते बोलते उनकी आंखे भर गयी।

सबका बाप अंगूठा छाप   भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के दौरन निरहुआ जी भावूक होकर  रोने लागे ।
Dinesh Lal Yadav Sad On Film Set - Sabka Baap Anghutha Chaap

विस्तार :  कल जब प्रयागराज में सबका बाप अंगूठा छाप  फिल्म की शूटिंग हो रही थी उस फिल्म में क्लाइमैक्स शूट करना बाकी था   , दिनेश लाल यादव निरहुआ जी का बहुत इमोशनल सीन था और वो अकेले मंच पे बोल रहे थे ,कफी लंबी लाइन थी और बाक़ी कलाकार दर्शकों में बैठे थे ,,अपनी लाइन बोलते बोलते दिनेश जी की आँख भर गयी वहाँ तक तो ठीक था पर जब आवाज़ इमोशन के साथ मर्ज़ होने लगी ऐसा लगा ही नही रहा था की अभिनय हो रहा है ,बिना रीटेक के बोलते चले गये  यह सीन देख सभी लोग हतप्रभ सा बस देख रहा थे ।मानो उस समय एसा लग रहा था  कि ये किस पाठशाला से सीखा हुआ अभिनेता है  उसी दौरन .,,निर्देशक - parag patil को समझ नहीं आ रहा था कि कहाँ cut बोलें ,जितने लोग वहाँ थे सबकी आँख में आँसू आ गये थे ,,

वही पे सजंंय पाण्डेय जी भी थे उन्होने फेसबुक आपने दिल की बात पे शेयर की

" उस समय दिल कर रहा था चलते सीन में दौड़ के जाऊँ और उनको गले लगा लूँ ,अपने पूरे करियर में ऐसा सीन और ऐसा अभिनय ख़ासकर भोजपुरी में तो मैंने कभी नहीं देखा था"

सबका बाप अंगूठा छाप फिल्म का शूटिंग कल प्रयागराज में पूरा हुआ  और प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रखा था इस  के दौरान भोजपुरी के सुपर स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ कृति राव और   अक्षरा सिंह जी भी थी।