Bhojpuri singer Shilpi Raj Biography
भाेजपुरी सिंगर शिल्पी राज का जन्म 9 मई 1990 काे एक मध्यम वर्ग के परिवार बिहार के गाेपालगंज मे हुआ था । भाेजपुरी गायिका के रूप मे जब इन्हाेने अपने कैरियर की शुरूआत की ये बहुत की कम उम्र की थी । इन्हाेनें अपने कैरियर की शुरूआत भाेजपुरी के सुप्रसिध्द गायक प्रमाेद प्रेमी के साथ किया था ।

जन्म - 9 मई 1990
जन्म स्थान- गाेपालगंज बिहार
पिता- अज्ञात
राष्ट्रीयता- भारतीय
वैवाहिक स्थिति- अविवाहित
शिक्षा- गाेपालगंज स्कूल
पाॅपुलर साॅग- कुवारे मे गंगा नहाईले बानी
शिल्पी राज सिगिंग करने की बहुत शैाक रखती थी इसलिए वाे कम उम्र से ही गाने का रिहल्सन करती थी । इन्हाेनें अपने कैरियर की शुरूआत भाेजपुरी के प्रसिध्द गायक प्रमाेद प्रमी के साथ किया था इनका पहला गाया हुआ गाना था बाेला का भाव बा ताेहरा लीची के हाे इस गाने मे इनका साथ प्रमाेद प्रमी ने दिया था । इनका यह गाना साल 2020 मे रिलीज हुआ था । इस गाने की लाेक प्रियता काफी है इस गाने काे अब तक 176 मिलियन से भी अधिक बार देखा जा चुका है ।
भाेजपुरी इंड्रस्ट्री मे इनकी डिमांड काफी बढ गई है । अैार वह आज लगभग भाेजपुरी के सभी बडे सिंगराें जैसे -खेसारी लाल यादव , पवन सिंह प्रमाेद प्रमी , अंतरा सिंह प्रियंका सभी के साथ काम कर चुकी है
यू ट्यूब पर इनके सबसे ज्यादा देखे जाने वाले गाने की बात करें ताे इन्हाेनें अंकुश राजा के साथ एक गाना गाया था- कुवाॅरे मे गंगा नहाईले बानी सबसे ज्यादा देखा गया गाना है ।