Antara Vishwas ( Monalisha ) Biography

अन्तरा विस्वास एक भारतीय अभिनेत्री है । इनका जन्म 21 नवम्बर 1982 काे हुआ था । इन्हें इनके स्टेज का नाम माेनालिसा के नाम से भी जाना जाता है । यें अब तक 125 फिल्में कर चुकी है । इसकेे साथ ही इन्हाेनें हिन्दी , अेाडिया , बंगाली , तेलगू अैार कन्नड फिल्में मे काम किया है । 2016 में इन्हाेनें बिग-बाॅस सीजन 10 में भी भाग लिया .। वर्तमान मे से स्टार-प्लस के शाे नजर में डायना का किरदार निभा रही है ।

Antara Vishwas ( Monalisha ) Biography

जन्म अंतरा बिस्वास
21 नवम्बर 1982 (आयु 39) काेलकाता पश्चिम बंगाल , भारत
अन्य नाम मोना लिसा
व्यवसाय अभिनेत्री
कार्यकाल 1997–वर्तमान
पति-  विक्रांत सिंह राजपूत

निजी जीवन-

अंतरा का जन्म बंगाली हिन्दू परिवार में हुआ था। इन्होंने अपने अंकल के कहने पर अपना स्टेज का नाम मोनालिसा रख लिया। इन्होंने दक्षिण काेलकाता  के जूलियन डे स्कूल से अपनी शिक्षा पूरी की, फिर  के आशुतोष कॉलेज से अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की और संस्कृत में बीए की डिग्री प्राप्त की। ये पहले ओडिया वीडियो एल्बम में मॉडल और टीवी अभिनेत्री भी रह चुकी थीं।

इन्होंने 17 जनवरी 2017 को अपने प्रेमी, भोजपुरी अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत से बिग बॉस के घर में शादी कर ली।

अभिनय

1997-2004: शुरुआत

इन्होंने हिन्दी फिल्म जयते में आरती नाम की एक लड़की की एक छोटी सी भूमिका निभाई थी और इसी से हिन्दी फिल्मों में कदम रखा था। हालांकि इससे इन्हें कोई पहचान नहीं मिल पाई थी। इसके बाद इन्होंने हमाम फी अंस्टरडम (1998) और जय  (1999) नाम की ओडिया में बनी फिल्मों में भी काम किया था। इसके बाद ये दमन 2001  में एक गाने में दिखाई दी थीं। इसके बाद ये राेग नम्हर (2002) नाम की ओडिया फिल्म के अलावा टाॅप सम्राट (2003) और अधिकार  (2004) जैसी बंगाली फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

द-हिन्दू के अनुसार भोजपुरी फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्रियों में सबसे अधिक मांग किए जाने वाले अभिनेत्रियों में से एक हैं।

2004-2015: सफलता

कई सारी छोटी और कम बजट की फिल्मों में काम करने के बाद भी इन्हें कोई खास पहचान नहीं मिल पाई थी। इन्हें हिन्दी फिल्म उद्योग में पहचान 2004 में प्रदर्शित होने वाली हिन्दी फिल्म तैाबा तैाबा से मिली। इस फिल्म में ये अमीन गज़ी के साथ अभिनय कर रही हैं। इसके एक साल बाद प्रदर्शित हुई फिल्म ब्लैकमेल (2005) में ये आइटम गर्ल बनी हैं। इस फिल्म में इनके साथ अजय देवहन  और सुनिल सेट्टी  भी थे। इसी साल प्रदर्शित हुई फिल्म बंटी अैार बबली  (2005) में ये एक डांसर ही बनी थी।

2005 में इन्होंने जैकपोट नाम की फिल्म में काम करते हुए कन्नड सिनेमा में भी कदम रखा। इस फिल्म में इनके किरदार का नाम लैला था। इसके कई सालों बाद, ये दूसरी कन्नड फिल्म इनकाउंटर दयानायक  (2008) में दिखाई दी। इससे पूर्व ये बाॅबी लव  एण्ड लुस्ट  (2005), हाफ फ्राई हैदराबादी  (2006), लव गुरू (2007) और काफिला निहारिका  (2007) जैसे हिन्दी फिल्मों में काम कर चुकी थीं। इसके साथ ही जगदम  (2007) नाम की तेलुगू फिल्म में ये आइटम गर्ल भी बनी थी।

2016-वर्तमान

ये 16 अक्टूबर 2016 से शुरू हुए रियलिटी शो बिग बॉस के सीज़न 10 में प्रतिभागी बनी थी और 105 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में ये 97वें दिन बिग बॉस  से बाहर हो गईं।