Amrapali Dubey Biography
आम्रपाली दुबे एक भारतीय भाेजपुरी फिल्म अैार टेलिवजन अभिनेत्री है इनका जन्म 11 जनवरी 1987 काे गाेरखपुर में हुआ था । ईन्हाेनें जी टीवी पर सात फेरे अैार मायका मे भी अभिनय किया है । इन्हाेनें रहना है तेरी पलकाें की छाव मे भी अहम भूमिका निभाई है । आम्रपाली जी सहारा वन फिक्शन शाे प्रेत नाईट्स मे भी शामिल है । दुबे जी वह मेरा नाम करेगी राेशन मे भी दिखाई दी है ।

जन्म- 11 जनवरी 1987 (गाेरखपुर )
आवास - महाराष्ट्र ( मुम्बई )
पिता - शैलेश दुबे
माता- उषा दुबे
कार्यकाल - 2008 - वर्तमान
आम्रपाली दुबे जी मूल रूप से गाेरखपुर ( उत्तर प्रदेश ) की निवासी है । इन्हाेनें मुम्बई के भवन काॅलेज से पढाई की है इन्हाेनें 2014 में भाेजपुरी सिनेमा मे दिनेश लाल यादव (निरहुआ ) के साथ राजा हुन्दुस्तानी मे अहम भूमिका निभाई है आम्रपाली दुबे एक फिल्म के लिए करीबन 7-9 लाख रूपयें लेती है ।
टीवी सीरियल -
.1- रहना है तेरी पलकाें के पलकाें के छाव में
2- सात फेरे
3- हाॅन्टेड नाईट
4- मेरा नाम करेगी राैशन
फिल्म -
1- काशी अमरनाथ
2- निरहुआ रिक्शावाला
3- पटना से पाकिस्तान
4- माेकामा जीराे किलाेमीटर
5- निरहुआ चलल लन्दन
6- निरहुआ चलल ससुराल 2
7- निरहुआ हिन्दुस्तानी
8- निरहुआ हिन्दुस्तानी 2
9- निरहुआ हिन्दुस्तानी 3
10- जिगरवाला
11- राम लखन
12- राजा बाबू
13-आशिक आवारा
14- सिपाही
15- बम-बम बाेल रहा है काशी
16- बार्डर
17- लागस रहा बताशा