Captaincy Prediction - इस ज्योतिष की भविष्यवाणी कभी गलत नही होती, बताया कौन होगा विराट कोहली के बाद टीम इंडिया का नया कैप्टन
Viratkohali_ke_bad_kaun_hoga_naya_caption

नई दिल्ली: पिछले कई दिनों से विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी पर कई सवाल खड़े हो चुके हैं। भले ही वह दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक हैं, फिर भी कप्तानी के मामले में विराट थोड़े पीछे चल रहे हैं। इसी कारण से हाल ही में विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 की कप्तानी छोड़ने विचार किया है। उनके इस विचार से उनके फैंस और सबको दुख हुआ है।अब खबरें हैं कि कोहली टी20 (T20 Format) ही नहीं बल्कि वनडे (ODI Format) की कप्तानी से भी जल्द हट सकते हैं। दरअसल, कुछ वक्त पहले एक महान ज्योतिषी ज्योतिष पंडित जगन्नाथ गुरूजी ने बताया है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया के अगले कप्तान होंगे। ज्योतिष पंडित जगन्नाथ गुरूजी की भविष्यवाणी (Prediction) सच होती नजर आ रही है।