UPSESSB UP TGT Recruitment 2021 College Choice / Result Declared

UPSESSB TGT परिणाम 26 अक्टूबर, 2021 को घोषित कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी पदों के लिए कॉलेज च्वाइस फिलिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। सभी योग्य उम्मीदवारों के लिए कॉलेज की पसंद और वरीयता भरने का लिंक UPSESSB की आधिकारिक साइट upsessb.pariksha.nic.in पर उपलब्ध है। जो उम्मीदवार कॉलेज विवरण और वरीयता भरना चाहते हैं, वे इसे करने के लिए इन सरल चरणों का पालन कर सकते हैं।

UPSESSB UP TGT Recruitment 2021 College Choice / Result Declared
UPSESSB UP TGT Recruitment 2021 College Choice / Result Declared

UPSESSB TGT College Choice Filling Direct Link 

 IMPORTANT INSTRUCTIONS ( महत्वपूर्ण दिशा निर्देश एवं प्रक्रिया ) :
  •  अधिमानता क्रमांक सूची और अपलोड किये गए अभिलेख - पत्र डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी को अपना १० अंकों का अनुक्रमांक अंकित करना होगा ।
  •  वेरिफिकेशन कोड़ (कैप्चा) अंकित करके 'PROCEED ' बटन पर क्लिक करना होगा ।
  •  तत्पश्चात ' SEND OTP ' बटन पर क्लिक करना होगा ।
  •  अभ्यर्थी के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एवं ईमेल पर 06 डिजिट की एक OTP भेजा जायेगा, जिसको अंकित करने के उपरांत ही अभ्यर्थी आगे की प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकेगा ।
  •  सत्यापन के उपरांत अभ्यर्थी का होम पेज प्रदर्शित होगा, जिसमे विभिन्न प्रकार के सेगमेंट होंगे ।
  •  अधिमानता क्रमांक की सूचना एक बार दर्ज होने के उपरांत उसमें कोई संशोधन या परिवर्तन संभव नहीं होगा, इसलिए अभ्यर्थियों अनुरोध है कि वह कृपया सावधानी पूर्वक विकल्पों का चयन करें ।
  •  विकल्प लॉक करने के उपरांत अनिवार्य अभिलेख प्रपत्रों की सूची प्रदर्शित होगी जिसके सापेक्ष अभ्यर्थी को आवश्यक साक्ष्य पीडीऍफ़ फॉर्मेट (न्यूनतम २५ KB व अधिकतम ५०० KB ) में अपलोड करना होगा ।
  •  अगर कोई अभिलेख एक से अधिक फ़ाइल में हो तो उन सबको एक सिंगल फ़ाइल में समाहित करके अपलोड करना होगा ।
  •  जिसके उपरांत अभ्यर्थी प्रीव्यू करके अपने अधिमानता क्रमांक और अभिलेख प्रपत्र को प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रख लेंगे ।