साेफिया अंसारी बायाेग्राफी

साेफिया अंसारी साेशल मीडिया पर फेमस भारतीय टिक -टाॅकर मे से एक है । साेेफिया अंसारी साेशल मीडिया पर अपने डांस वीडियाे , लिप्सिंग सांग , शार्ट वीडियाे क्लिप के लिए इंस्टाग्राम पर जानी जाती है ।टकाटक , स्नैपचैट , फेसबुक , एमएक्स पर भी इनके बहुत प्रशंसक है साेफिया अंसारी के टिक- टाक पर फाॅलाेवर 56 लाख से भी ज्यादा है । इंस्टाग्राम पर इनके 93.9 मिलियन से भी अधिक फैन अथवा फाॅलाेवर है ।

साेफिया अंसारी  बायाेग्राफी

पूरा नाम - साेफिया अंसारी 

जन्म - 30 अप्रैल 1996 ( गुजरात )

उम्र- 25 साल (2021)

प्राेफेशन - माॅडल, फैशन , ब्लागर , यू ट्यूबर , आैर social media influencer 

राट्रीयती- भारतीय 

ध्रर्म - इस्लाम

शैक्षिक याग्यता- स्नातक 

माता का नाम - अज्ञात

पिता का नाम - अज्ञात 

भाई - अज्ञात 

बहन - अज्ञात

वैवाहिक स्थिति - अविवाहित 

साेफिया अंसारी के निजी जीवन के बारें मे -

                                                         साेफिया अंसारी एक बहुत ही फेमस टिक- टाॅकर  है । साेफिया अंसारी काे कुछ लाेग टिक - टाॅक क्वीन के रूप मे मानते है । इनके फेमस हाेने की वजह देखा जाये ताे अपनी खूबसूरती के साथ - साथ टिक - टाॅक पर लिप्सिंग साॅग के लिए जानी जाती है । इनकी वीडियाें बहुत ही वायरल वीडियाें है ।इनके फाॅलाेवर आैर लाइक्स की बात करे ताे 5 मिलियन से अधिक फाॅलाेवर तथा 98मिलियन से अधिक लाइक्स है । टिक - टाॅक  (2021) मे बैन  हाेने के बाद साेफिया अंसारी ने यूट्यूब पर वीडियाें बनाना शुरूवात किया । यूट्यूब पर भी इनके अच्छे खासे 158 हजार सब्सक्राइबर है । 

यूट्यूब पर यें ज्यादातर शार्ट आैर व्लाग वीडियाे ही अपलाेड करती है इनका वीडियाे एमएक्स टकाटक पर भी बहुत वायरल है । इनके वीडियाे इंस्टाग्राम पर भी बहुत वायरल है । 

ये बहुत ही ब्यूटीफुल लुक्स डांसिंग अपनी पर्सनाॅलिटी , आैर अपनी क्यूट इस्माइल के लिए भी जानी जाती है .

कैरियर-

साफिया अंसारी साेशल मीडिया पर कपल वीडियाे के लिए भी जानी जाती है . इनके एक वीडियाे जाे था  न तेरे जिया आैर मिलया पर लिप्सिंग की थी लाेग इस वीडियाे से अत्यधिक आकर्षित हुए ।

रिलेशन-

साेफिया अंसारी सेल्फडिपेन्डेड गर्ल है .। साेफिया अंसरी किसी से रिलेशन मे रहने से अच्छा अपने कैरियर पर ध्यान देना पसन्द करती है 

यें खुद की सिंगल लाईफ मे ही खुश रहती है ।