पुष्पा मूवी कहानी (Pushpa Movie Story)

फिल्म पुष्पा एक ऐक्शन थ्रिलर ड्रामा फिल्म है । इसके निर्देशक सुकुमार सेन जी है । इस फिल्म के मुख्य अभिनयकर्ता है अल्लू अर्जुन तथा रश्मिका मंदाना । इस फिल्म मे अल्ली अर्जुन का एक अलग ही अंदाज व लुक दिखा है ।

पुष्पा मूवी कहानी (Pushpa Movie Story)

कहानी-

   अल्लू अर्जुन जिनका किरदार एक ट्रक ड्राईवर का है । जाे कि आन्ध्र प्रेदेश की रा्ॅयलसीमा की पहाडियाें मे लाल चन्दन की स्मगलिंग कराने का काम करते है । इस फिल्म मे अल्लू अर्जुन के साथ एक सामंथा का आइटम नंबर भा है जिससे इस फिल्म के रिलीज हाेने से पहले हा यह फिल्म खूब प्रशंसा मे रही है । 

रिलीज तारीख-

              यह फिल्म 17 दिसम्बर 2021 काे सिनेमा घर मे रिलीज की गई थी ।  फिल्म पुष्पा कई भाषाअेा मे रिलीज की गई है - 

जैसे-हिन्दी , तमिल, तेलगू मलयालम , अैार कन्नड

14 जनवरी काे यह फिल्म ऑनलाइन प्लेटफार्म अमेजाॅन प्राइम पर हिंदी मे रिलीज की गई ।