Kamalika Chanda Biography

कमालिका चंदा एक भारतीय अभिनेत्री अैार माॅडल है । इनका जन्म 6 अक्टूबर 1992 काे पश्चिम बंगाल ( काेलकाता ) मे हुआ था । कमालिका चंदा रेसगुल्ला (2019) अैार मिस टीचर (2016) के लिए जानी जाती है । कमालिका म्यूजिक वीडियाें अैार वेब सीरीज मे अभिनय करती हुई दिखती है । इन्हाेनें 2015 में विवादस्पद "शी" नामक फिल्म मे अभिनय किया है । अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण इन्हाेनें कई फिल्माें मे काम किया है । कमेलिका चंदा एशियाई फिल्माें की स्वर्ण पदक विजेता पिंकी प्रमाणिक का किरदार करते हुए दिखाई दी है । कमालिका ने भारत के लाेकप्रिय अेाटीटी सीयर्स के साथ भी काम किया है । साथ ही एम एक्स प्लेयर की वेव सीरीज मस्तराम मे भी अभिनय करती हुई दिखाई दी है ।

Kamalika Chanda Biography

जन्म- 6 अक्टूबर

जन्म स्थान- पश्चिम बंगाल ( काेलकाता)

पूरा नाम-कमालिका चंदा

उपनाम-कमालिका

राष्ट्रीयता- भारतीय

धर्म-हिंदू 

राशि- मिथुन

पेशा- अभिनेत्री  

प्रसिध्द पात्र- शी फिल्म 

विवाहित स्थिति-अविवाहित

मात्रि भाषा- बंगाली

वर्तमान निवास-पश्चिम बंगाल ( काेलकाता)

कमालिका चंदा कैरियर-

                               कमालिका चंदा मुख्य रूप से साहसी फिल्माें मे अभिनय करने की वजह से प्रसिद्ध है । साहसी फिल्माें मे इनकी एक मुख्य फिल्म है विवादस्पीद ।साल  2012 में कमलिका ने रवींद्रनाथ टैगोर के उपन्यास चार अध्याय पर निर्भर बंगाली फिल्म एलार छार अध्याय में किरदार निभाया था। उसके बाद ही वर्ष में  अभिनेत्री कमलिका ने एक रोमांच रहस्य, स्ट्रगलर्स: द रियलिटी बिहाइंड में अभिनय किया था । । उस फिल्म में उन्होंने बहुत ही अच्छा रोल किया था। 

कमालिका साल 2015 मे शी नामक फिल्म की वजह से पसंद हुई । 

साल 2016 मे कमालिका मिस टीचर नाम की एक कामुक थ्रिलर  मे अभिनय किया था । इस फिल्म मे इनका किरदार एक अप्सरावादी  शिक्षक का था । जाे अपने छात्राें काे साथ साेने के लिे कहता तथा बहकाता है । इसके बाद वर्ष 2019 में रेड पैंटी नामक फिल्म अैार 2021 मे माई डाॅर्लिंग नामक वेब सारीज में अभिनय करती हुई दिखाई दी है । 

कमालिका चंदा फिल्म लिस्ट-

1- शी

2- मिस टीचर

3-स्ट्रगल

4- इलार चार अध्याय

5-रेड पैंटी

6- मस्तराम

7- मिस टीचर

8-हैप्पी इंडिंग

9- रेसगुला

10- बहन चैांक