Grima jain Biography

गरिमा जैन एक भारतीय अभिनेत्री है । गरिमा जैन ने मर्दानी 2 (2009) गंदी बात , आफत ए ईश्क , XXX (वेव सीरीज) सीजन 2 , मस्त वेव सीरीज में काम किया ।

Grima jain Biography

जन्म- 13 मार्च 1993 

जन्म स्थान- इन्दाैर एम पी. भारत 

राट्रीयता- भारतीय

व्यवसाय- अभिनेत्री

धर्म- हिन्दू 

प्रारम्भिक जीवन-

         इनका जन्म 13 मार्च 1993 दिन शनिवार काे इन्दाैर मध्य प्रदेश मे हुआ था । इनकी राशि मीन है । इनकी प्रारम्भिक शिक्षा इन्दाैर के शिशुकुंज इण्टरनेशनल स्कूल एडवांस एकेडमी अैार विद्यासागर स्कूल से की है । इनकी स्नातक की शिक्षा प्रेस्टीज मैनेजनेंट एण्ड रिसर्च (PMIR) हुई । 

कैरियर-

       गरिमा जैन ने 2015 मे सीरियल - दाेस्ती यारियाॅ मनमर्जिया से इन्हाेनें टी.वी. की दुनिया मे डेव्यू किया । इसके अलावा भी गरिमा जैन -मैं ना भूलूंगी , मिस काैशिकी की पाॅच बहुएँ स्टार प्लस की महाभारत (2013 धारावाहिक) कवच तथा , ‘आज की हाउसवाइफ सब जानती है’ में भी दिखाई दी हैं । 2013 में, गरिमा जैन  ने महाभारत मे दुशला की अहम भूमिका निभाई। उन्होंने सीरियल ये है मोहब्बतें में भी काम किया। गरिमा ने 2016 में टीवी सीरियल शक्ति अस्तित्व के अहसास  में काम किया है। बाद में उन्होंने श्रीमद् भागवत महापुराण में काम किया। 2021 में, गरिमा की नई वेबसीरीज द प्रयाग राज (अध्ययन  के विपरीत) रिलीज़ की जाएगी। गरिमा जैन एक कत्थक न्रत्यिका तथा एक कुशल गायिका भी है । 

गरिमा जैन का व्यक्तिगत जीवन-

        2018 मे गरिमा जैन विवियन डिसीजन के साथ कुछ दिन रिश्ते के अहसास मे रही । 2019 में इन्हाेनें हीरा व्यपारी राहुल सराफ से सगाई की थी लेकिन बाद मे इनका रिश्ता टूट गया था । 

फिल्म- मर्दानी 2

टेलीविजन -

  • शक्ति - अस्तित्व के एहसास की 
  • महाभारत 2013
  • श्रीमद् भागवत महापुराण
  • कवच 
  • मिसेस काैशिकी की पाॅच बहुएँ 
  • देवाें के देव महादेव 
  • आज की हाउसवाइफ सब जानती है
  • यें है माेहब्हतें 

वेब श्रृंखला  

  • तंत्र (टीवी श्रृंखला)
  • गंदी बात 4 
  • XXX (वेब श्रृंखला) सीजन 2
  • ट्विस्टेड (वेब श्रृंखला)
  • मस्तराम 
  • प्रयाग राज