साोरांव प्रयागराज में खाद संकट: यूरिया और DAP की कमी से जूझ रहे किसान, ब्लैक में अत्याधिक मुल्य पे बिक रही खाद
सोरांव प्रयागराज उत्तर प्रदेश में किसानों के सामने अब खाद संकट (Fertilizer Shortage ) आकर खड़ा हो गया है। आलू फसल की बुवाई शुरू हो गई है और किसान रासायनिक खाद की कमी से जूझ रहे हैं। दुकानदार मुहं मागी रकम वासूल रहे है। डीएपी खाद के गोदाम में उपलब्ध नही है

सोरांव प्रयागराज में किसानो को खाद की समस्या का समना करना पड़ रहा है। सांराव तहसील में कई दुकानदार के पास किसान डीएपी खरीदने के लिए जाता है तो दुकानदार पहले ही मना कर देता है डीएपी खाद नही मिल रही है इसलिए अभी उपलब्ध नही है । बाद में वही दुकानंदार बोलता है मिल जायेगी - 1440 रुपये से लेके1600 रुपये तक की मांग कर रहे है। (DAP PRICE BY IFFCO 1200 रुपये) है । मजबूर किसान को मुंह मांगी रकम देनी पड़ रही है। क्योकि आलूं की बुआई शुरु हो गयी है। ये एक सच्चाई है कल हमने आपनी आंखो से देखा तो मुझसे देखा नही गया एक किसान अपने घर उचित मुल्य के हिसाब से पैसा लाया था। लेकिन पैसे कम पड़ने की वजह से वो खरीद न सका । हलांकि हमने अपने पैसे से उस किसान को खाद खरिदवा दिया था। मै सरकार से गुजरिश करना चाहूंगा कृपया इस समस्या का समाधान करे । ब्लैक मे बेच रहे दुकानदारो पे कार्यावाही करे।